Baba Venga Prediction for 2023। अगले साल मचेगी तबाही 2023में होने वाली भविष्यवाणी बाबा वेगा

चित्र
Baba Vanga Predictions for 2023: साल 2022 खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और लोग 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Venga Prediction) की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बाबा वेंगा ने सालों पहले साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही मच जाएगी. बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 में हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध (3rd World War) हो सकता है और इस दौरान परमाणु हमले हो सकते हैं. इससे धरती पर तबाही मच सकती है. बता दें कि जानकार, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है. साल 2023 में बदल सकती है पृथ्वी की कक्षा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) का मानें तो उसके मुताबिक, ...

free fire game। Top-up Redeem code

Free Fire Game से पैसे कैसे कमाए – वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारी Games और तरीके Available है जिनसे आप कमाई कर सकते है लेकिन Free Fire Game से आप ऐसे बहुत सारे अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते हैं और साथ ही Entertainment भी कर सकते हैं.
इस Game में आपको बहुत सारे Tournaments भी मिल जाएंगे जिनमें Participate करके लोग कमाई कर रहे हैं. आप मोबाइल की मदद से ही इस Game को बढ़िया तरीके से खेलकर बाकी Users की तरह कमा सकते.

और यह Game मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर अच्छे से चलता है तो आप जिसमे आपको आसानी हो , आप उसमे खेलकर अपना काम कर सकतें हैं .

Free Fire se Paise kaise Kamaye Hindi - Digital Madad
Free Fire se Paise kaise Kamaye Hindi – Digital Madad
Free Fire Game का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. PUBG के बंद होने के बाद इसकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है और आज उसके Users लाखों से करोड़ों तक पहुंच गए हैं और इसी बात से पता चलता है कि इस Game में ऐसी कुछ तो बात है कि इतने लोग इसे खेलना पसंद करते हैं.

Note :- अगर आप फ्री में Free Fire Diamonds लेने के तरीके ढूंढते हैं तो यह पोस्ट पढ़ें – Free Fire में Free Diamonds कैसे लें ? या अगर आप Free Fire Diamonds, पैसे से खरीदना चाहतें हैं तो यह पोस्ट पढ़ें – Free Fire में Diamonds कैसे लें ?
और अगर आप भी इस Game को खेलते हैं और सिर्फ Entertainment करने के लिए ही इसे खेलते हैं, तो आज हम आपको बता दें कि आप इससे Entertainment के साथ-साथ अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

और अपने समय को भी अच्छी तरह Utilize कर सकते है तो आज आप इस Game के बारे में सारी जानकारी जानोगे जैसे कि यह कैसी Game है ? इसे कब और किसने बनाया है और वह कौन से तरीके हैं जिनको सीख कर आप इसमें Entertainment और कमाई दोनों कर सकते हैं.

Free Fire Game क्या है – What is Free Fire Game in Hindi
Free Fire एक Android Game है, जिसे आप बहुत आसानी से अपने फोन में Google Play Store से Download करके खेल सकते हैं. यह Game बिल्कुल Free of Cost है.  

यह Gerena International Private Limited के द्वारा बनाया गया है और इस Game की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ 674MB Size की है, जिससे कि हर कोई इसे अपने फोन में Download कर सकता है.

इस Game के निर्माता ने खासतौर पर इसी बात को ध्यान में रखकर इस Game को बनाया है कि हर व्यक्ति जिसका फोन छोटा है वह भी इसे खेल पाए.  

Game में आपको एक Fix Time Period में लड़ाई लड़नी होती है. अंत में जो खिलाड़ी दुसरे खिलाड़यों को मारकर बच जाता है वह Winner होता है.

आप चाहे तो इसमें Squad बनाकर भी इसे खेल सकते हैं और PUBG की तरह ही आप इसमें अपने Friends को Connect करके Online भी इसे खेल सकते हैं.  

जब आप Game खेलना शुरू कर देते हैं तो आपको Game में दिए गए Time Period के अंदर ही इस Game को खेलना और जीतना होता है.

जिसमें आप इसे जीतने के लिए अलग-अलग तरह के हथियार इकट्ठे कर सकते हैं और दूसरों को मारकर Game को जीत सकते हैं जिन लोगों को Shooting, Fighting वाली Games ज्यादा पसंद है उनके लिए यह Game बिल्कुल Best है क्योंकि इसमें आपको यह सारी चीजें मिल जाएंगी.

इस Game की बढ़ती लोकप्रियता का कारण भी यही है कि एक तो इसे खेलकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं और दूसरा यह है कि यह बहुत कम Size है कि है जिससे कि हर व्यक्ति इसे Download करके खेल सकता है.  

इसीलिए ही इसके Users इतने बढ़ गए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इस Game के दीवाने हैं.


Ans. Free Fire को Garena कंपनी के CEO Forrest Li ने 30 सितंबर 2017 को Singapore में बनाया था. और उसी समय इसको पूरे World में Release कर दिया गया था. सबसे पहले इसका Beta Version Release किया गया था जो कि Successful रहा फिर इसे सभी देशों में Release कर दिया गया.
Q3. भारत में Free Fire को खेलने वाला पहला खिलाड़ी कौन था ?
Ans. TSG Jash भारत में Free Fire को खेलने वाला पहला खिलाड़ी था. अपनी बेहतरीन Gaming Skills के कारण वह India का Best Free Fire Player है.
Q4. Free Fire का मालिक कौन है ?
Ans. Forrest Li Free Fire का मालिक है. जिनकी Garena कंपनी ने 111dots Studio द्वारा Develop की गई Game को Publish किया था.
Q5. क्या Free Fire को 1GB RAM वाले फोन में भी खेला जा सकता है ?
Ans. जी हां, Free Fire को 1GB और 2GB RAM वाले फोन में भी खेला जा सकता है. इस Game के मालिक ने इसे इसी बात को ध्यान में रखकर बनाया था कि सभी छोटे फोन में भी इसे खेला जा सके. अगर आपके पास भी बड़ा android Phone नहीं है, तो आप अपने 1GB RAM वाले फोन में भी इसे Install करके खेल सकते हैं.
Q6. साल 2020 में Free Fire ने कितनी कमाई की है ?
Ans. Free Fire ने साल 2020 में पूरे संसार में 1 Billion+ की कमाई की है. इस Game में एक नया Record Set किया है, जिसमें कि इसके हर रोज 80 Million Active Users पूरे संसार में होते हैं और यह Game सबसे ज्यादा Download किए जाने वाली Games की Top List में भी शामिल है.
Q7. Free Fire के पूरे संसार में कितने Users हैं ?
Ans. Free Fire के कुल 45 Crore से भी ज्यादा Registered Users हैं, जिनमें से 5 Crore Daily Active Users हैं. जिससे कि यह पता चलता है कि इस Game को लोगों द्वारा कितना ज्यादा पसंद किया जाता है और खेला जाता है.
Q8. Free Fire से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खिलाड़ी कौन है ?
Ans. Free Fire से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खिलाड़ी Carlos ‘Fixa’ Cesar है. इन्होंने Free Fire से $41,719 तक की कमाई की है और इन्हें Highest-Earning Free Fire Player in the World कहा जाता है.
Q9. Free Fire का No.1 Player कौन है ?
Ans. Sultan Proslo Free Fire का No.1 Player है. इनका Free Fire Point 25089 है. और इन्हें World का Best Free Fire Player माना जाता है. साथ ही इस Player का एक YouTube Channel भी है जिस पर 9 Million से भी ज्यादा Subscribers है और वह Free Fire से अच्छी खासी कमाई कर रहा है.
Q10. Free Fire को सबसे ज्यादा किस देश में खेला जाता है ?
Ans. Free Fire को सबसे ज्यादा Indonesia में खेला जाता है, और यही देश Free Fire World Cup 2019 का Winner था. जिसमें 38 खिलाड़ियों ने इस World Cup में Participate करके अपने देश को जिताया था.
Free Fire के Best Characters कौन कौन से हैं ?
Hayato
Jota
DJ Alok
K(Captain Booyah)
Jai.
Conclusion
आज लाखों लोग Free Fire अपना Career बना रहे हैं और आप चाहो तो आप भी इसे इस्तेमाल करके घर बैठे ही बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अगर आपको Games खेलना बहुत ज्यादा पसंद है तो यह बात आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकती है. आप Game को ही अपना Career बना कर लाखों रुपए कमा सकते हैं.

ऐसे ही पहले PUBG Game में भी लाखों लोगों ने अपना Career बना कर कमाई की है. अभी इन तरीकों को Follow करके आप भी कमा सकते हैं और Popular बन सकते हैं.
इस आर्टिकल में बहुत कुछ अच्छे से समझा या है तो कॉमेंट में बताना

टिप्पणियाँ

online paisha kaise kamaye

2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online पेसे केसे कमाई 2022 में घरे बेठे 13 आशान तारिका आपको हम बताए

Mobile Phone: Even if you turn off the Display in this app | know the name of the app