Baba Venga Prediction for 2023। अगले साल मचेगी तबाही 2023में होने वाली भविष्यवाणी बाबा वेगा

चित्र
Baba Vanga Predictions for 2023: साल 2022 खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और लोग 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Venga Prediction) की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बाबा वेंगा ने सालों पहले साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही मच जाएगी. बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 में हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध (3rd World War) हो सकता है और इस दौरान परमाणु हमले हो सकते हैं. इससे धरती पर तबाही मच सकती है. बता दें कि जानकार, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है. साल 2023 में बदल सकती है पृथ्वी की कक्षा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) का मानें तो उसके मुताबिक, ...

2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

 2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye




Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: दोंस्तों आप लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पुरे दिन में कितने घंटे करते हैं? कम से कम एक घंटा तो आप जरुर इंस्टाग्राम पर बिताते होंगे, जिसमें आप लोगों की स्टोरी, Instagram रील, फोटो देखते होंगे और उनको लाइक, कमेंट और शेयर करते होंगें.


लेकिन आप अभी भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल मनोरंजन या दोस्त बनाने के लिए कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेवकूफी हो सकती है, क्योकि आज के समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग रूपये की कमाई रहे हैं

.


अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 6 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं पैसे कमाने के लिए.



तो आइये बिना देरी के शुरू करते हैं इस लेख को और जानते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए.


Instagram से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में


इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जानने से पहले यह जानना जरुरी है कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है, क्योकि जब तक आपको सही नॉलेज नहीं होगा तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे. आप अधिकतर अपनी फोटो को ही इंस्टाग्राम पर अपलोड करते होंगे जिससे कि आप शायद ही पैसे कमा पाएंगे.


इंस्टाग्राम से कमाई के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करें. इसके लिए आपको निचे बताई गयी बातों का ध्यान रखना जरुरी है



.1 – Instagram पर अपनी एक Niche (विषय) को चुनें

सबसे पहले आपको अपनी एक Niche Select करनी होगी और अपनी Niche के अनुसार ही फोटो या Short Video Clip अपलोड करने होंगें.


जिनको Niche का मतलब पता नहीं है तो उनके लिए बता दूँ कि Niche किसी भी एक Category को कहते हैं. जैसे अगर आपको जिम जाने का शौक है तो आप फिटनेस से जुड़े कंटेंट अपलोड कर सकते हैं.


इसी प्रकार टेक्नोलॉजी, Health , Digital Marketing सभी Niche है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसी के Around Content Publish कीजिए.



2 – Instagram पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करें

Niche Select करने के बाद आप नियमित रूप से कंटेंट भी पब्लिश कीजिए जिसके आपका Instagram Account Grow हो जायेगा.


अगर आप हर दिन 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड कर रहे हैं तो आपको हर दिन नियमित रूप से 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड करनी है, बाद में जब आपका अकाउंट ग्रो हो जायेगा तो फिर आप कभी – कभी भी कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं.


3 – Hashtag का इस्तेमाल करें Instagram पर

जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हैं तो उसमें Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें. इससे आपको Engagement भी मिलेगा और आपके Instagram Follower की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. Hashtag हमेशा आपके पोस्ट के Relevant होने चाहिए जिससे आपको ऐसे Follower मिलें जिन्हें आपकी Niche में Interest है.


ऊपर बताये गए तीन बातों को ध्यान में रखकर आप इंस्टाग्राम पर अपना एक Professional Account बना सकते हैं और Follower भी प्राप्त कर सकते हैं. जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प होंगें.


Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से पैसे कैसे कमाए –

इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करने के बाद बारी आती है Instagram से पैसा कैसे कमाए. तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आपको इंस्टाग्राम से कमाई अच्छी होगी.


1 – Affiliate Marketing के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

Affiliate Marketing किसी भी प्लेटफार्म से अधिक पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है, जिसके द्वारा आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं.


अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं है तो आसान भाषा में आपको समझाते हैं, Affiliate Marketing एक इस प्रकार की मार्केटिंग होती है जिसमें आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को Promote करना होता है और प्रत्येक Sale पर आपको कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है. कंपनी आपको एक Link देती है जिसे आपको Promote करना है, जब कोई यूजर आपकी Link से Product को खरीदता है तो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है.


Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Program (जैसे – Amazon, Clickbank, Warrior Plus Etc.) को ज्वाइन करना होता है उसके बाद अपनी Niche से Related Product Select करने होते हैं और Affiliate Link प्राप्त करनी होगी.


फिर अपनी Affiliate Link को इंस्टाग्राम Bio, स्टोरी में Add कर लीजिये, फिर जब भी आपका कोई फॉलोवर आपकी Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.



2 – Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए 

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी एक Niche पर Grow कर लेते हैं तो बहुत सारे Business अपने Brand को Promote करने के लिए आपको पैसे देंगे.


जैसे आपका अकाउंट Fitness से Related है और आपके पास Follower की संख्या भी अच्छी है तो बहुत सारी प्रोटीन ब्रांड, जिम ओनर आपे पास आयेंगे Promotion के लिए, जिसके बदले में आप उनसे अच्छे पैसे Charge कर सकते हो.


3 – खुद के प्रोडक्ट को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

जब आप किसी भी एक Niche में महारत हासिल कर लेते हैं तो आप खुद की Niche से जुड़े Product को बनाकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.


माना जैसे आपने जिम करके अच्छी बॉडी बना ली है तो आप Diet Plan, Gym Training, Workout Schedule जैसे अनेक प्रोडक्ट बना सकते हैं और अपने Follower को बेच सकते हैं.



 – दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए

जब आपके पास इंस्टाग्राम में Follower की संख्या अच्छी होगी तो आप दुसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं.


आपने भी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को Follow करने के लिए कहते हैं वे यह सब फ्री में नहीं करते हैं इसके बदले में वे अच्छी – खासी रकम वसूलते हैं. दुसरे के अकाउंट को प्रमोट करके बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रहे हैं.


5 – इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे – खासे Follower और Engagement है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपका अकाउंट एक Niche पर होना चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए तभी कोई Person आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा. क्योकि कोई भी Buyer अकाउंट खरीदने से पहले Instagram Insight की Screenshot को देखता है.




6 – फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है या आपके पास एक बढ़िया कैमरा है तो आप फोटो को बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं. जब भी आप कही घुमने जाते हैं या फिर ज्यादा Nature में रहते हैं तो आप उनकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर Watermark लगाकर पब्लिश कर सकते हैं.


और अगर आपके द्वारा खींची फोटो किसी को पसंद आती है तो वह आपसे Contact करेगा और आपसे फोटो खरीदेगा बदले में आपको अच्छे पैसे मिलेंगे.

FAQ For Instagram se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाना इस बात के ऊपर निर्भर है कि आप किस Niche से Related कंटेंट पब्लिश करते हैं और पैसे कमाने के लिए कौन से तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. दुनिया में बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पब्लिश करने का लाखों रूपये भी लेते हैं लेकिन यहाँ तक पहुचने में आपको बहुत समय लगेगा और मेहनत भी बहुत करनी होगी.अगर आप नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर काम करते हैं और इस लेख में बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक साल के अन्दर इंस्टाग्राम से 500 से 1000 डॉलर कमा सकते हैं.


इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?

मशहूर सेलेब्रिटी काइली जेनर इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाती है वह एक पोस्ट करने के लगभग 1266000 अमेरिकी डॉलर कमाती हैं. जो भारतीय रूपए में 9,42,51,421 रुपए होते है.


निष्कर्ष – Instagram से पैसे कैसे कमाए हिंदी में

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी आसान शब्दों में दी है. साथ में ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करने के सारे टिप्स भी आपके साथ साझा किये हैं. अगर आप इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपकी Follower की संख्या में इजाफा होगा जिससे आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे.


इस लेख में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमा पायें.  


टिप्पणियाँ

online paisha kaise kamaye

Online पेसे केसे कमाई 2022 में घरे बेठे 13 आशान तारिका आपको हम बताए

Mobile Phone: Even if you turn off the Display in this app | know the name of the app