Baba Venga Prediction for 2023। अगले साल मचेगी तबाही 2023में होने वाली भविष्यवाणी बाबा वेगा

चित्र
Baba Vanga Predictions for 2023: साल 2022 खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और लोग 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Venga Prediction) की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बाबा वेंगा ने सालों पहले साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही मच जाएगी. बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 में हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध (3rd World War) हो सकता है और इस दौरान परमाणु हमले हो सकते हैं. इससे धरती पर तबाही मच सकती है. बता दें कि जानकार, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है. साल 2023 में बदल सकती है पृथ्वी की कक्षा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) का मानें तो उसके मुताबिक, ...

Pf. balanc:

 PF  BALANCE: घर बेठे ईन चार तरिकों से चेक करे अपने पिएफ का बैलेंस चेक करे 



मिस कोल से प्राप्त करे जानकारी 

आपके पिएफ अकाउंन्ट्स से जो नबर लिंक है,

उस नबंर से 01122901406

कोल करनी होगी 

अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में खाता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। लगभग सभी नौकरीपेशा लोगों का ईपीएफओ में खाता होता है, जहां उनके वेतन का कुछ हिस्सा हर महीने जमा किया जाता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है। वहीं अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर को सुविधा देने के लिए कई ऐसी व्यवस्थाएं की हैं, जिसके जरिए आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप पीएफ का पैसा देखने के लिए ईपीएफओ की साइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। साथ ही आप ईपीएफओ साइट और उमंग ऐप के जरिए अपना बैलेंस आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा आप मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...





मिस्ड काल से प्राप्त करें जाकारी
आपके पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है, उस नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल करनी होगी। 
मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। 





एसएमएस के जरिए मिलेगी जानकारी
आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
सबसे पहले रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें।
आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा। जैसे- हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।



ऐप से चेक करें रकम 
इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप को डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐप में लॉगिन करें।
टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
यहां ईपीएफओ विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।



ईपीएफओ की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक 
ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। फिर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
ई-पासबुक पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
यहां ई-पासबुक पर अपका ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा।





टिप्पणियाँ

online paisha kaise kamaye

2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online पेसे केसे कमाई 2022 में घरे बेठे 13 आशान तारिका आपको हम बताए

Mobile Phone: Even if you turn off the Display in this app | know the name of the app