Baba Venga Prediction for 2023। अगले साल मचेगी तबाही 2023में होने वाली भविष्यवाणी बाबा वेगा

चित्र
Baba Vanga Predictions for 2023: साल 2022 खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और लोग 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Venga Prediction) की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बाबा वेंगा ने सालों पहले साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही मच जाएगी. बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 में हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध (3rd World War) हो सकता है और इस दौरान परमाणु हमले हो सकते हैं. इससे धरती पर तबाही मच सकती है. बता दें कि जानकार, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है. साल 2023 में बदल सकती है पृथ्वी की कक्षा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) का मानें तो उसके मुताबिक,

Happy Guru Purnima 2022 Hindi Wishes, Images: गुरु पूर्णिमा पर लिए भेजें यह संदेश, अपने गुरुओं को ऐसे दें बधाई

 

Happy Guru Purnima 2022 Hindi Wishes, Images: गुरु पूर्णिमा पर लिए भेजें यह संदेश, अपने गुरुओं को ऐसे दें बधाई




Happy Guru Purnima 2022 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: गुरु पूर्णिमा का खास पर्व इस साल 13 जुलाई यानी आज मनाया जा रहा है। आप भी इस मौके पर इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए अपने गुरुओं को बधाई संदेश भेज सकते हैं।




Happy Guru Purnima 2022 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: हिंदू धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा का विशेष महत्व है, ऐसा इसलिए क्योंकि आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही वेदों के रचयिता वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। आषाढ़ पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा आज मनाई जा रही है। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। इतना ही नहीं कई लोग गुरु को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के मंत्रों का जाप भी करते हैं। इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है। गुरु पूर्णिमा के दिन किया गया दान और स्नान बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप भी अपने गुरु को इन मैसेज, संदेश, कोट्स, शायरी, श्लोक, दोहों को भेजकर उन्हें प्रसन्न करें और मुबारकबाद दें।







गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमह।

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल




गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन



जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम





सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप

गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं
बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय




विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है

माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है      
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है





गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022

गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा 2022


सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022




करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई



गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार


गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

जीवन का पथ जहां से शुरू होता है
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है

जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से गुरु
अपना फर्ज निभाता है











टिप्पणियाँ

online paisha kaise kamaye

2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online पेसे केसे कमाई 2022 में घरे बेठे 13 आशान तारिका आपको हम बताए

Mobile Phone: Even if you turn off the Display in this app | know the name of the app