Baba Venga Prediction for 2023। अगले साल मचेगी तबाही 2023में होने वाली भविष्यवाणी बाबा वेगा

चित्र
Baba Vanga Predictions for 2023: साल 2022 खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और लोग 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Venga Prediction) की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बाबा वेंगा ने सालों पहले साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही मच जाएगी. बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 में हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध (3rd World War) हो सकता है और इस दौरान परमाणु हमले हो सकते हैं. इससे धरती पर तबाही मच सकती है. बता दें कि जानकार, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है. साल 2023 में बदल सकती है पृथ्वी की कक्षा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) का मानें तो उसके मुताबिक, ...

जानिए Finance Management क्या है और कैसे करे ?

 

Finance Management




जानिए Finance Management क्या है और कैसे करे ?




जैसा की हम सब जानते है की पिछले दो साल से COVID-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था डगमगा सी गई है। इन सब से हमें यह पता चल गया है की समय के अनुसार परिस्थितियाँ कभी एक समान नहीं रहती। परिस्थितियों का हमारी इनकम पर सीधा असर पड़ता है। ऐसे में अगर हमारे पास Money Management Skills हो तो हम आसानी से सभी विषम परिस्थितियों पर जीत हांसिल कर सकते है। मनी मैनेजमेंट एक फाइनेंस मैनेजमेंट हैं और Finance Management Skills यह एक ऐसी Best Habit है, जिसकी वजह से हमें प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ में भी सफलता हांसिल कर सकते है। 

मनी मैनेजमेंट स्किल्स के ऊपर ही हमारे जीवन की आर्थिक और मानसिक शांति का आधार रहता है। आर्थिक सफलता और असफलता के बीच जो बड़ा अंतर है वो है Money Management।



आज हम इस आर्टिकल में आपको Finance Management Skill क्या है?, Finance Management क्यों करना चाहिए? Finance Management करने के रूल्स इन सभी विषय के सन्दर्भित आपके साथ विस्तारपूर्वक Information शेयर करेंगे।


Finance Management क्या है ?
फाइनेंस मैनेजमेंट का मलतब है की हमारे पास इनकम के रूप में जो भी पैसे आते है उनका सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए। मतलब की हमें हमारे पैसों का इस तरीके से Saving करनी चाहिए, जिसके हमारे Invest किये हुए पैसों में वृद्धि हो और हमारी फ़िज़ूलख़र्ची कम हो। ज़िंदगी में कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए फाइनेंस मैनेजमेंट बहुत काम आता है।

जब आप फाइनेंस मैनेजमेंट यानि की मनी मैनेजमेंट कर रहे हो तो आपको तीन चीज़ों का अवश्य ध्यान रखना होगा Spend, Save और Invest। यानि की आपको कितना पैसों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करना है, कितने पैसे को भविष्य के लिए बचना है और कितने पैसों को कई पर इन्वेस्ट करना है।



पैसों को मैनेज करने का जो कौशल होता है उसे फाइनेंस मैनेजमेंट स्किल्स कहते है, जो हमें किसी भी शैक्षणिक संस्थानों में नही सिखाया जाता बल्कि हमें खुद से सीखना है। 

Finance Management क्यों जरुरी है?
जैसा की आप जानते हो की पैसा हर इंसान की जरूरतों का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। पैसा हमारे वर्तमान की जरूरतों को पूरा करने का साधन है, वहीँ साथ साथ हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का जरिया भी पैसा है। अगर हम पैसा का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते तो हमें जीवन में काफी मुश्केलियों का सामना करना पड़ता है।

जो लोग अच्छी रकम कमाते हैं, लेकिन Finance Management का अभ्यास नहीं कर रहे हैं, वे बिना किसी तुकबंदी, कारण या उद्देश्य के केवल पैसा खर्च करते हैं। पैसा आता है और चला जाता है, जबकि व्यक्ति स्थिर रहता है और कभी आगे नहीं बढ़ता है। मनी मैनेजमेंट के अभाव में आपको कई बार लोगों से पैसे उधार लेना पड़ता है, जिसके कारण आप कर्जदार बन जाते है। कभी कभी फाइनेंस मैनेज के अभाव में आप अपने परिवार को एक Wealthy life नहीं दे सकते। पैसों का अभाव कई किस्में बच्चों के एजुकेशन पर भी प्रभाव डालता है।



Finance Management  करने के फायदे


Finance Management लोगों को अपना सारा पैसा व्यर्थ खर्च करने के बजाय धन संचय करने में मदद कर सकता है। 

अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए, अपने परिवार की सुरक्षा बनाने के लिए, सकारात्मक Invest करने के लिए, अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए और संपत्ति के रूप में आप पैसे जमा करते रहते हो। यही पैसे आपकी जीवनशैली को बढ़ाता है, आपको और आपके परिवार के लिए सुरक्षा और अधिक अवसर प्रदान करता है। 



जब आपके पास व्यक्तिगत Money Management Skill होगी, तो आपको मनचाही जीवन शैली मिलेगी। अपने परिवार को आप बेहतर भविष्य दे सकते है। पैसे का प्रबंधन आपको तनाव के बिना जीवन जीने में मदद करता है।

जब आप अपने पैसों का management शुरू करते हैं, तो आपके mind में एक लिस्ट तैयार हो जाती है की आप अपना पैसा कहां और कैसे खर्च कर रहे हैं। 

यह आपको अपने बजट में रखने में मदद कर सकता है, और यहां तक कि आपकी बचत भी बढ़ा सकता है। अच्छे व्यक्तिगत Money management के साथ, आप अपने पैसे को नियंत्रित करना भी सीखेंगे ताकि आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।



Financial Management करने के तरीके
एक बजट बनाएं और उस पर टिके रहें : 
क्या आप जानते हैं कि आपका सारा पैसा कहां जाता है? क्या आप जानते हैं कि बाहर खाने, मूवी देखने, या कपड़े खरीदने जैसी चीजों पर आप कितना पैसा खर्च करते हैं? ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। क्या आप उन लोगों में से हैं जो हर दिन बस यही प्रार्थना करते हैं कि आप अपने बैंक खाते से अधिक पैसा न निकालें? 

यदि हां, तो अपना बजट बनाएं। पिछले वर्ष के लिए अपनी चेकबुक या बैंक विवरण देखें और लिखें कि आपने प्रत्येक श्रेणी में कितना खर्च किया है। आपको शायद इस बात पर आश्चर्य होगा कि आपका कितना पैसा उन चीजों पर “बर्बाद” हो गया है जिनके बारे में आपको पता भी नहीं था। 



इसलिए आप एक बजट बनायें और उस पर अमल करना शुरू कर दीजिये। याद रखिये बजट मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक बनाया जाता है। बजट के लिए प्रसिद्ध नियम 50/30/20 को follow जरुर करें। इस नियम के अनुसार आपको अपनी Income में से जरूरत के लिए 50%, आवश्यकता के लिए 30% और भविष्य के लिए 20% पैसे बचाने होंगे।

अपनी चेकबुक को संतुलित करें: 
अपनी चेकबुक को संतुलित करना Important Skills में से एक है, जिसे आपको जानना आवश्यक है। इससे आपको न सिर्फ यह पता चलेगा कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा है बल्कि आपका पैसा कहां जाता है। यह आपको चेक बाउंस होने से रोकने, अपने बजट पर टिके रहने, क़र्ज़ से बचने में मदद कर सकता है।

 आप जो भी चीज़ें खरीदें उसका रिकॉर्ड जरूर रखें , जो आपको आपके अनावश्यक खर्च को खत्म करने में मदद करेगा। क्रेडिट कार्ड और Online Banking का उपयोग सीमित रखे।

3 एक निवेशक की तरह सोचें :

क्या आप जानते है की दुनिया में सबसे अमीर लोग दिन हजारों रुपये अपनी मेहनत से कमाते होंगे। जी नहीं, उन्होंने अपने कमाए हुए रुपयों का इस तरह से निवेश किया होता है, की वो भविष्य में दुगुना होकर वापस मिले। अपने पैसों को सही जगह निवेश करना भी एक Skills होती है। याद रखें छोटी-छोटी नियमित रूप से बचत करने पर वो भविष्य में एक बड़ा बैंक बैलेंस बनाता है।

अपने पैसे को सही जगह पर निवेश करे के लिए एक financial planning करना बेहद जरुरी होता है। इसके लिए आप Stocks, Mutual Fund, SIP आदि में Investment कर सकते हो। पैसे इन्वेस्ट करने के लिए अपने और अपने परिवार के लिए Life Insurance Plan और Health Insurance Plan भी ले सकते हो। यह आपको कठिन परिस्थितियों में आर्थिक सलामती भी प्रदान करेगा। बचत किये हुए पैसो को कभी भी घर में ना रखिये बल्कि उन्हें किसी पालिसी, बचत खाते, F.D. आदि में निवेश कीजिये, जो आपको भविष्य में एक मोटी रकम प्रदान करेगा।

निष्कर्ष
अगर आप जीवन में Successful बनना चाहते हो तो आपको Financial Management पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इस ब्रह्माण्ड का नियम है की जो पैसे संभालना जानते है, पैसे उनके पास ही टिक पाते है। अपने बेहतर भविष्य के लिए आपको आपके पैसों का मैनेजमेंट करना होगा। 

आज के इस आर्टिकल में हमने Finance Management Skill क्या है? और Finance Management क्यों करना चाहिए? के बारे में आपको पूरी इनफार्मेशन देने की कोशिश की है। अगर आर्टिकल के सम्बंधित कोई भी Question हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में comment करके जरूर बताये और आर्टिकल को शेयर जरुर करें।

टिप्पणियाँ

online paisha kaise kamaye

2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online पेसे केसे कमाई 2022 में घरे बेठे 13 आशान तारिका आपको हम बताए

Mobile Phone: Even if you turn off the Display in this app | know the name of the app