Baba Venga Prediction for 2023। अगले साल मचेगी तबाही 2023में होने वाली भविष्यवाणी बाबा वेगा

चित्र
Baba Vanga Predictions for 2023: साल 2022 खत्म होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है और लोग 2023 के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही बुल्गारिया में जन्मीं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Venga Prediction) की एक बार फिर चर्चा होने लगी है. बाबा वेंगा ने सालों पहले साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुईं तो धरती पर तबाही मच जाएगी. बता दें कि बाबा वेंगा ने 111 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से अब तक कई सच साबित हो चुकी हैं. साल 2023 में हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों के अनुसार, साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध (3rd World War) हो सकता है और इस दौरान परमाणु हमले हो सकते हैं. इससे धरती पर तबाही मच सकती है. बता दें कि जानकार, बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं और माना जा रहा है कि यह अगले साल तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकता है. साल 2023 में बदल सकती है पृथ्वी की कक्षा बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों (Baba Vanga Predictions) का मानें तो उसके मुताबिक, ...

Business

 आप जैसा भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए आपके पास ऐसा दमदार आइडिया होना चाहिए कि कोई भी सुनकर कह दे 'व्हाट एन आइडिया सर जी (What an idea sir ji)'. इसके लिए आपको मार्केट में रिसर्च करना होगा कि आप जो शुरू करने वाले हैं उसमें क्या अलग है. अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद आप इसे बिजनेस का रूप दे सकते हैं.



शुरू करना चाहते हैं खुद का Business तो आजमाइए ये टिप्स

कोई बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता, इसे शुरू करने के लिए मेहनत और लगन की जरूरत होती है.

आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके सभी पहलुओं के बारे में जानना होगा. हालांकि बिजनेस चलाना काफी स्ट्रेसफुल हो सकता है अगर यह चल पड़ा तो आपको खुद पर गुमान भी होगा. यहां हम आपको यही बताएंगे कि आप अपना बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं



बिजनेस के लिए आइडिया 


आप जैसा भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उसके लिए आपके पास ऐसा दमदार आइडिया होना चाहिए कि कोई भी सुनकर कह दे 'व्हाट एन आइडिया सर जी (What an idea sir ji)'. इसके लिए आपको मार्केट में रिसर्च करना होगा कि आप जो शुरू करने वाले हैं उसमें क्या अलग है. अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद आप इसे बिजनेस का रूप दे सकते हैं.


आपका बिजनेस कितना सक्सेसफुल होगा 


एक बार बिजनेस का आइडिया (Idea) निकालने के बाद उसके ग्राउंड में सोचें कि आपका बिजनेस कितना बाजार में पॉवरफुल हो सकता है और होगा भी या नहीं. कई बार हम बिना सोचे समझे बिजनेस शुरू कर देते हैं जिससे काफी नुकसान होता है. इसलिए यह जरूर सोचें कि जिस बिजनेस पर आप इतना माथा खपा रहे हैं उससे आपके बिजनेस को कितना प्रॉफिट होगा


यूनिक बिजनेस आइडिया रखें 


बिजनेस का आइडिया हमेशा यूनिक होना चाहिए. बिजनेस (Unique Business Idea) में कुछ अलग होने से मार्केट में आपकी पैठ बन सकती है. उदाहरण के तौर पर आज मार्केट में समोसे को ही ले लीजिए, कभी सिर्फ आलू समोसा बिकता था आज इसके न जाने कितने प्रकार हैं.


बिजनेस में लगने वाली लागत 


बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कितनी लागत लगानी होगी, इसपर भी सोचें. अगर फंडिंग की जरुरत है तो किसी इन्वेस्टर के सामने पेश करने के लिए एक सॉलिड प्लान बनाएं और बिजनेस में लगने वाली लागत को निर्धारित करें. इसमें आप प्रोडक्शन कॉस्ट (Product Cost), शिपिंग्स (Shippings), टैक्स (Tax), वर्कर्स की सैलरी (Wage of workers), ऑफिस (काम करने की जगह) का रेंट (office rent), वगैरह शामिल कर सकते हैं


छोटे निवेश के साथ शुरू किए बिजनेस में नुकसान होने की संभावनाएं कम होती है. साथ ही मुनाफा पहले महीने से ही मिलना शुरू हो जाता है. अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं, लेकिन निवेश छोटा ही करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार बिजनेस है. स्मॉल स्केल पर शुरू करके इस कारोबार में मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. शुरुआती निवेश सिर्फ 50 हजार रुपए है और कमाई 30 हजार रुपए महीना.


बढ़ते औद्योगीकरण और शहरों की बढ़ती आबादी के बीच पैकर्स एंड मूवर्स (packers and movers) की पिछले कुछ सालों में तेजी से डिमांड बढ़ी है. दरअसल, आज के दौर में हर आदमी अपने सामान की सेफ्टी के साथ ही कम सिरदर्द चाहता है. यदि आप मकान बदल रहे हैं तो आपको भी पैकर्स एंड मूवर्स की तलाश रहती है. वहीं, ऑफिस या कंपनी शिफ्ट करने के लिए इसकी जरूरत होती है. सामान की सुरक्षा के लिहाज से पिछले कुछ सालों में यह धंधा हिट रहा है.


इंश्योर्ड होता है सामान


दिल्ली-एनसीआर में बहुत तेजी से डिमांड बढ़ी है. खासतौर रजिडेंशियल के लिए लोग पैकर्स एंड मूवर्स को ही हायर करते हैं. नोएडा स्थित एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के मनोज कुमार बताते हैं कि महंगे सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इसके टूटने की आशंका रहती है. लेकिन, पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियां इन सामानों का इंश्योरेंस कराकर एक जगह से दूसरी जगह सेफ्टी के साथ ले जाती हैं. ऐसे में ग्राहक को भी चिंता नहीं रहती और उनका सामान भी सही रहता है.


कैसे शुरू करें बिजनेस?


इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पूरे प्लान के साथ काम करने की जरूरत है. चूंकि आप छोटे लेवल पर शुरू कर रहे हैं इसलिए ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है.


क्या-क्या चाहिए?


बिजनेस को प्रोपराइटर, पार्टनरशिप या कंपनी फार्मेट में शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करा लें.

कंपनी का PAN बनवाकर अपने नजदीकी बैंक अकाउंट में करंट खाता खुलवा लें.

दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ट्रेड मार्क आदि के नाम का चयन कर लें.

इसके बाद डोमेन नाम तलाश कर अपनी वेबसाइट बना लें. अब आधार MSME रजिस्ट्रेशन करा लें.

यह सर्विस आधारित बिजनेस है. इसलिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं. हालांकि, आप GST के अंडर टैक्स फाइल कर सकते हैं.

अब एक छोटा सा ऑफिस बना लें. इस ऑफिस को आप अपने घर में भी बना सकते हैं.

अंत में आप अपने मोबाइल नंबर के आधार पर डिजीटल बिजनेस वेबसाइट जैसे जस्ट डायल और सुलेखा.कॉम पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इन वेबसाइट्स के माध्यम से ही आपको बिजनेस में मदद मिलती है.


डिजीटल बिजनेस वेबसाइट पर आपका 3 से 4 हजार रुपए में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. ग्राहक को जब पैकर्स एंड मूवर्स की जरूरत होती है तो वह नेट पर सर्च करता है और अपना जानकारी वहां पर दर्ज करता है. डिजीटल बिजनेस वेबसाइट की तरफ से कस्टमर की डिटेल आपको भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप कस्टमर से बात कर अपनी डील क्लोज कर सकते हैं.


इन चीजों की होगी जरुरत


काम शुरू करने के लिए आपको पैकिंग कॉटूर्न, पैकिंग पेपर, टेप, रस्सी और कुछ औजारों की जरूरत पड़ेगी. इस काम में जरूरत के हिसाब से बड़ी या छोटी चार पहिया गाड़ी की भी जरूरत होती है. इसके लिए आप किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. आपके काम के एवज में वो आपसे पैसे लेंगे. साथ ही लेवर की भी जरूरत पड़ती है. लेवर का रेट शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.


क्या करना होगा?


उदाहरण के लिए एक ग्राहक के घर का सामान शिफ्ट करने के लिए आपने 10 हजार रुपए का ठेका लिया. सामान शिफ्ट होने के बाद इसमें से 2 हजार रुपए आपसे गाड़ी वाला ले जाएगा. सामान की पैकिंग आदि के लिए आपको लेवर की जरूरत पड़ेगी. लेवर का खर्च करीब 3 हजार रुपए आएगा. बीमा और अन्य खर्च करीब 2 हजार रुपए आएगा. इस तरह 10 हजार में से आपने 7 हजार रुपए सामन की शिफ्टिंग पर खर्च किए. बचे तीन हजार रुपये आपका नेट प्राफिट होगा. इस तरह आप महीने में 10 काम भी करते हैं तो बड़ी आसानी से आप 30 हजार रुपए या इससे ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं.




टिप्पणियाँ

online paisha kaise kamaye

2022 में Instagram से पैसे कमाए – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Online पेसे केसे कमाई 2022 में घरे बेठे 13 आशान तारिका आपको हम बताए

Mobile Phone: Even if you turn off the Display in this app | know the name of the app